Latest News

बेरोजगार युवको युवतियों को अधिकाधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जावद में जागरूकता शिविर आज

NEEMUCH HEADLINES December 29, 2021, 9:38 am Technology

नीमच। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नवीन रोजगार का सृजन करने के उद्देश्य से प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का क्रियान्वयन, राष्ट्रीय स्तर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (भारत सरकार), राज्य स्तर पर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के तत्वाधान में बैंकों के माध्यम से किया जा रहा है।

प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवको युवतियों को अधिकाधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जावद में आज 29 दिसम्‍बर 2021 को प्रातः 11 बजे जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है।

उक्त शिविर को सफल बनाने संस्था के विद्यार्थी, इच्छुक व्यक्तियों जो, स्वयं का उद्योग स्थापित करने के इच्छुक है, उन्‍हे उचित मार्ग दर्शन देने व शिविर में भाग लेने के लिए आईटीआई प्राचार्य द्वारा आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी आईटीआई प्राचार्य जावद ने दी।

Related Post