Latest News

नीमच जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोतरी सिर्फ 3 सप्ताह में ऊर्जीकृत कर दिया 63 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफॉर्मर

NEEMUCH HEADLINES December 27, 2021, 5:48 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 132 केवी अति उच्च दाब सब स्टेशन नीमच में एक अतिरिक्त 63 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर जिले की पारेषण क्षमता (ट्रांसमिशन कैपेसिटी) को मजबूती प्रदान की है।

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नागदा वृत्त के अंतर्गत नीमच परीक्षण संभाग के 132 केवी सब स्टेशन नीमच में 63 एमवीए क्षमता का एक नया पावर ट्रांसफार्मर मात्र 3 हफ्ते के अल्प समय में ऊर्जीकृत कर एक उल्लेखनीय और प्रशंसनीय कार्य किया गया है, इससे स्थानीय नीमच शहर के अलावा सावन, हरकियाखाल, सरवानिया महाराज क्षेत्र के 37000 उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली पर्याप्त वोल्टेज पर उपलब्ध हो सकेगी।

623 एमवीए क्षमता हो गई है। नीमच जिले के 8 अति उच्च दाब सब स्टेशनों कीइस नए 63 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर लगने से जिले की पारेषण क्षमता (ट्रांसमिशन कैपेसिटी) बढ़कर 623 एम वी ए की हो गई है नीमच जिले में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 8 अति उच्च ताप सब स्टेशनों से विद्युत आपूर्ति की जाती है इन सब स्टेशनों में 220 के वी के दो अति उच्च दाब सब स्टेशन तथा 132 केवी के छह अति उच्च दाब सबस्टेशन क्रियाशील है दो 220 केवी सब स्टेशनों में रतनगढ़ एवं नीमच शामिल है जिनकी ट्रांसफॉरमेशन कैपेसिटी 160- 160 एमवीए की है।

इसके अलावा 132 केवी सब स्टेशन मनासा की क्षमता 20 एमवीए, नीमच की क्षमता बढ़कर 103 एमवीए, 132 केवी सबस्टेशन रामपुरा की क्षमता 50 एम वी ए है 132 के वी रतनगढ़ की क्षमता 40 एमवीए, 132 के वी मोरवन की क्षमता 40 तथा 132 केवी सब स्टेशन सिगोली की क्षमता 50 एम वी ए की है|

इनका रहा योगदान :-

इस ट्रांसफार्मर को मात्र 3 हफ्ते से कम समय में ऊर्जीकृत करने में नागदा परीक्षण एवं संचार वृत्त के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर पीसी निगम, कार्यपालन अभियंता परीक्षण संभाग नीमच इंजीनियर शेखर फठाले, सहायक अभियंता परीक्षण जी. विवेक मौजस्सिया, सहायक अभियंता सबस्टेशन इंजीनियर मनीष महावर, जूनियर इंजीनियर सब स्टेशन इंजी. भगवानसिंह सौराष्ट्रीया, जूनियर इंजीनियर टेस्टिंग इंजी एसएच मंसूरी व युगलकिशोर राठौर तथा लाइन स्टाफ भूरालाल रेगर, लोकेंद्र खत्री, महेश गुजराती, एसके धनगर, पीके बैरागी आदि का योगदान रहा।

उक्‍त जानकारी म. प्र. पॉवर ट्रॉसमिशन कम्‍प्‍नी लिमिटेड जबलपुर के जन सम्‍पर्क अधिकारी  शशिकांत औझा द्वारा दी गई है।

Related Post