Latest News

टलेगा 5 राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव? निर्वाचन आयोग की हेल्थ सेक्रेटरी के साथ अहम बैठक आज

NEEMUCH HEADLINES December 27, 2021, 11:12 am Technology

नई दिल्ली। कुछ महीने बाद 5 राज्यों में- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनावों होने हैं। राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है।

हर दल सत्ता में अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर हैं।

पीएम मोदी हिमाचल राज्य के मंडी जिले में जाएंगे और 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं।

चुनाव आयोग और स्वास्थ्य सचिव की फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के गहराते खतरे के बीच बैठक है। इसमें आगामी विधानसभा चुनावों कराए जाने को लेकर वार्ता की जाएगी।

Related Post