Latest News

कोविड से बचाव एवं सुरक्षा की पूर्व तैयारियों के लिए कलेक्टर ने ली निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की बैठक

NEEMUCH HEADLINES December 26, 2021, 2:16 pm Technology

नीमच। जिले में कोविड संक्रमण एवं नये वरिएंट को ध्यान में रखते हुए संभावित तीसरी लहर से बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक उपचार प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, आईएसए अध्यक्ष डॉ.अशोक जैन,चौरडिया नर्सिंग होम के डॉ.रिद्धी वर्धन चौरडिया व अन्य निजी चिकित्सक, सिविल सर्जन डॉ. ए. के. मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. एस. एस. बघेल उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया, कि कोविड के उपचार के लिए आयुष्मान अनुबंधित प्रायवेट चिकित्सालयों के अलावा नये चिकित्सालय भी आयुष्मान योजना के तहत इम्पलेन्ड करवाये जा सकते है। कलेक्टर ने कहा कि निजी नर्सिंग होम भी अपने यहां कोविड के उपचार के लिए प्रोटोकाल अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।

उन्होने कहा, कि निजी नर्सिंग होम अस्पताल चाहे, तो अपने यहां कोविड सेम्पल लेने के लिए स्टाफ को प्रशिक्षण दिलवा सकते है। बैठक में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Post