नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड-19 के पॉजीटिव केसेस तथा एक्टिव केसेस की संख्या में बढ़ोतरी तथा तीसरी लहर की आंशका को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक वर्चुअल माध्यम से ली और कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों को सभी आवश्यक उपाय एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एनआईसी कक्ष नीमच मे कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत सीईओ से गुरुप्रसाद, सीएमएचओ डॉ.एसएस बघेल एवं सिविल सर्जन डॉक्टर एके मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।