Latest News

सेवा के लिए समर्पित पैरा लीगल वालेन्टियर्स के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 27 दिसम्‍बर तक

NEEMUCH HEADLINES December 22, 2021, 6:58 pm Technology

नीमच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा ग्रामों एव जनपद पंचायतो में स्थापित किये जाने वाले लीगल एंड क्लीनिक,पुलिस थानों मे समाज के कमजोर, पिछड़े तथा पीड़ित व्यक्तियों को सहायता एवं सलाह एवं गुमशुदा बच्चों को मदद करने हेतु, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए पैरालीगल वालेन्टियर्स की नियुक्ति प्रतिवर्ष की जाती है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच, तहसील विधिक सेवा समिति, मनासा एवं तहसील विधिक सेवा समिति, जावद हेतु पैरालीगल वालेन्टियर्स का एक वर्ष के लिए चयन करने के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये है।

आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2021 है। पैरालीगल वालेन्टियर्स का कार्य पूर्णतःसेवा का कार्य है, नौकरी नहीं है, इसके लिए कोई वेतन, मजदूरी देय नहीं है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समय-समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा। आयु सीमा-किसी भी आयु एवं वर्ग का व्यक्ति आवेदन कर सकता है, बशर्ते वह स्वस्थ हो और उसमें किसी भी प्रकार का ऐसा कोई शारीरिक दोष ना हो, जो उसे कार्य करने के लिए अक्षम बनाता है। शैक्षणिक योग्यता-कम से कम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण को प्राथमिकता। निम्न समूह के व्यक्तियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। स्टूडेंट और लॉ स्टूडेंट (जो अधिवक्ता के रूप में नामांकित ना हो) शिक्षक (जिसमें रिटायर्ड शिक्षक शामिल है) रिटायर्ड सरकारी सेवक एवं वरिष्ठ नागरिक एम.एस.डब्ल्यू.स्टूडेन्ट एवं शिक्षक, आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता, चिकित्सक, एन.जी.ओ. एवं क्लब के सदस्य, महिला समूहो, मैत्री संघो, स्व-सहायता समूहों के सदस्य, जेल में अच्छे व्यवहार और लंबी सजा प्राप्त कैदी।

27 दिसम्‍बर 2021 को शाम 5 बजे तक किया जा सकता है आवेदन :-

आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर उसके साथ एक पासपोर्ट साईज का फोटो एवं आधारकार्ड की छांयाप्रति संलग्न कर, 27 दिसम्‍बर 2021 शाम 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के कार्यालय में जमा किया जा सकेगा। इसके साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच, जिला न्यायालय परिसर, नीमच पिन कोड 458441 के पते पर आवेदन - पत्र डाक, कोरियर द्वारा प्रेषित किया जा सकता है।

अंतिम तिथि के पश्‍चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। निर्धारित प्रारूप कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, नीमच से प्राप्त किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया:-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच में चयन कमेटी के द्वारा प्राप्त आवेदनों में से अर्हता रखने वाले उम्मिदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जावेगा। चयन कमेटी को किसी भी उम्मीदवार का आवेदन रद्द करने का पूर्ण अधिकार होगा और कमेटी का निर्णय अंतिम होगा। साक्षात्कार की सूचना आवेदक के मोबाईल पर मैसज के माध्यम से एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जावेगी।

Related Post