Latest News

पुलिस अधिकारियों को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण

NEEMUCH HEADLINES December 20, 2021, 5:29 pm Technology

स्‍वंत्रत, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए तत्‍परतापूर्वक कार्य करें-एसपी सूरज वर्मा

नीमच। त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में जिले के पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण सोमवार को आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न कराने में अपने दायित्‍वों का निर्वहन तत्‍परतापूर्वक करने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि पंचायत निर्वाचन में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्‍य नही है।

अत: सभी अधिकारी अपने दायित्‍वों का निर्वहन पूरी निष्‍ठा और समर्पण के साथ करें। इस प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने पुलिस अधिकारियों के कर्तव्‍य, सेक्‍टर भ्रमण के दौरान एवं वल्‍नरेबिलि‍टी मेपिंग, ईव्‍हीएम, एफएलसी, परिवहन, कमिश्‍निंग, स्‍ट्रॉंग रूम सुरक्षा व्‍यवस्‍था, प्रचार अवधि में रैली, सभा, जुलूस एवं वीआईपी आगमन, प्रेक्षक सुरक्षा व्‍यवस्‍था, आदर्श आचरण सहिंता, मतदान एवं मतगणना के दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था, मतदान केन्‍द्र में प्रवेश के हकदार व्‍यक्ति, मोबाईल का उपयोग, नाकाबंदी, चैकिंग, मतदान के पूर्व 48 घन्‍टे के पूर्व एसओपी, कोविड प्रोटोकॉल का पालन, धारा- 144 के क्रियान्‍वयन एवं महत्‍वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया।

Related Post