नीमच। जिले में कोविड टीकाकरण शत-प्रतिशत के लिए किए गए प्रयासों की बदौलत 20 दिसम्बर की स्थिति में 93 प्रतिशत लोगों ने दोनों डोज़ लगवा लिए है।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व मैदानी अमला शीघ्र ही दोनो डोज़ लगाने का लक्ष्य पूरा करने जा रहे है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संगीता भारती ने बताया, कि प्रथम डोज़ के मुकाबले अभी तक 5 लाख 89 हजार 239 लोगों को दोनों डोज़ लगा दिए गए है। ऐसे व्यक्ति जिनको पहला डोज़ अन्य राज्यों, जिलों में लगे है उनको भी दूसरा डोज़ लगाया गया है।
पात्र 18 वर्ष से अधिक आयु के 93 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ से कवरेज कर दिया गया है और शेष को वेक्सीनेट करने के लिए निरन्तर टीकाकरण जारी है। सोमवार को नीमच शहर, पालसोड़ा, मनासा एवं डीकेन के कुल 100 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने सभी से अपील की है, कि दिसम्बर माह में वंचित सभी लोग जिम्मेदारी से अपना दूसरा डोज़ लगवा लें और पूरे जिले को सम्पूर्ण टीकाकरण करने में सहयोग करें, ताकि कोविड की तीसरी लहर से बचा जा सके।