Latest News

कलेक्टर एवं एसपी ने किया सिगोंली की जल आवर्धन योजना का निरीक्षण, सीएमओ को दिए सिंगोली में फिल्‍टर प्‍लांट से जलापूर्ति के निर्देश

NEEMUCH HEADLINES December 17, 2021, 7:16 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा ने शुक्रवार को सिंगोली पहुंचकर, सिंगोली की नवनिर्मित जल आवर्धन योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कलेक्‍टर एवं एसपी ने सिंगोली में लगभग 9 करोड की लागत से निर्मित नवीन जल आवर्धन योजना एवं फिल्‍टर प्‍लांट का निरीक्षण किया। कलेक्‍टर अग्रवाल ने फिल्‍टर प्‍लांट का अच्‍छी तरह अवलोकन किया और जो भी कमियां पाई उनका तुरंत निराकरण करवाकर,इस प्‍लांट से पानी की आपूर्ति शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश नगर पंचायत सीएमओ को दिए।

उन्‍होने निर्देश दिए कि पेयजल की जॉच करवाये और उसके बाद ही नगर में जलापूर्ति की जाए। उन्‍होने सिंगोली की नदी से अवैध सिंचाई पर सख्‍ती से रोक लगाने के निर्देश भी दिए, जिससे कि भविष्‍य में पेयजल की समस्‍या उत्‍पन्‍न ना हो।

Related Post