Latest News

विधायक परिहार द्वारा 6.40 करोड़ लागत के संयुक्‍त तहसील कार्यालय भवन का भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

NEEMUCH HEADLINES December 17, 2021, 7:00 pm Technology

नीमच। नीमच में संयुक्‍त तहसील कार्यालय भवन निर्माण के लिए शासन द्वारा 6 करोड 40 लाख की राशि स्‍वीकृत की गई है। गत दिवस कलेक्‍टर कार्यालय व जिला पंचायत कार्यालय नीमच के बीच में स्थित भूमि पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने 6.40 करोड की लागत के नवीन संयुक्‍त तहसील कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का पूजा-अर्चना कर शिलान्‍यास व भूमि पूजन किया।

इस मौके पर स्‍थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित थे। विधायक परिहार ने गैंती चलाकर संयुक्‍त तहसील कार्यालय भवन निर्माण के कार्य की शुरूआत भी की। इस भवन के बन जाने से नीमच में पृथक से तहसील कार्यालय के लिए एक सर्व-सुविधायुक्‍त नवीन भवन उपलब्‍ध हो सकेगा।

वर्तमान में तहसील कार्यालय कलेक्‍टोरेट परिसर स्थित संयुक्‍त भवन में संचालित हो रहा है।

Related Post