अमृत महोत्‍सव के तहत देश की समृद्धि में प्रत्यक्ष कर के योगदान विषय पर कार्यशाला सम्‍पन्‍न

NEEMUCH HEADLINES December 17, 2021, 9:26 am Technology

नीमच। अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कनावटी नीमच में ‘‘देश की समृद्धि में प्रत्यक्ष कर के योगदान’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजित की गई।

जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 की प्राचार्या श्रीमती सी.पारगी थी। इस कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष कर, जिसके अंतर्गत आयकर के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्रदान की गई, और केन्द्रीय करों की राष्ट्र की समृद्धि में महती भूमिका के बारे में बताया गया।

कार्यशाला का संचालन विद्यालय के शिक्षक डॉ.मनीषकुमार जोशी ने किया तथा आभार शिक्षक आरजू गंगवार ने व्‍यक्‍त किया। शिक्षक राहुल रावत ने भी सहयोग किया। अंत में आयकर विभाग नीमच के आयकर निरीक्षक दीपक कुमार मकड़ारिया ने केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्या एवं कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों का कार्यशाला का सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Post