नीमच। कलेक्टर मंयक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-35 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्यांए सुनी और उपस्थित अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में इन्दिरा नगर नीमच की विमला शर्मा ने गृहनिर्माण मण्डल द्वारा नामांतरण नही करने, कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी की शहनाजबी द्वारा पति की मृत्यु कोरोना संक्रमण से होने पर अनुग्रह राशि दिलाने, नीमच बंगला नम्बर-19 के विनोद शर्मा ने भूमि विवाद का निराकरण करने एवं स्कीम नं.-36 नीमच की श्यामाबाई नायक ने पुत्र द्वारा मारपीट व दुयर्वव्हार करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह स्कीम नम्बर-8 बघाना नीमच के मोहम्मद हफीज खां, शिवगंज गली नम्बर एक नीमच के मनीष मोनिया, स्कीम नम्बर-9 नीमच की कांताबाई ग्वाला ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण के निर्देश दिए।