मतदाता सूची की प्रमाणित प्रतिलिपी का शुल्‍क चालन से जमा किया जावेगा

NEEMUCH HEADLINES December 15, 2021, 8:17 am Technology

नीमच। त्रिस्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत अभ्‍यर्थियों चाहे जाने पर मतदाता सूची की नकल या प्रमाणित प्रति संबंधित तहसीलदार एवं सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से नायब नाज़ीर या सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी के अधिकृत दल द्वारा अभ्‍यर्थियों के लिए मार्गदर्शिका पुस्तिका की बिक्री राशि से प्राप्त राशि निर्वाचक नामावली सूची की बिक्री से प्राप्‍त राशि निर्वाचन अभिलेख की सत्‍य प्रतिलिपि‍से प्राप्‍त राशि विविध, अन्‍य प्राप्ति आदि किसी भी दस्‍तावेज की प्रतिनियमानुसार प्रदाय की जावेगी, तथा चालान से मुख्‍य शीर्ष क्रमांक-0070- अन्‍य प्रशासनिक सेवाएं-02-चुनाव, लघु शीर्ष 104- शुल्‍क अर्थदण्‍ड और समपहरण, उपशीर्ष 1031- अन्‍य प्राप्तियां-(राज्‍य निर्वाचन) शीर्ष में जमा की जावेगी। उक्‍तानुसार चालान से जमा राशि का पृथक से रजिस्‍टर संधारण किया जायेगा। प्रति पेज दो रूपये के मान से अन्तिम मतदाता सूची की प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदाय की जावेगी।

Related Post