Latest News

मतदान दलों का निर्वाचन प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

NEEMUCH HEADLINES December 15, 2021, 8:12 am Technology

नीमच। त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 के सुचारू संचालन के लिए नीमच जिला मुख्‍यालय पर उत्‍कृष्‍ट विदयालय नीमच में दो दिवसीय मतदान दलों का दो सत्रों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस का मतदान दलों के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्रमांक एक, दो व तीन को पंच, सरपंचों के मतगणना की प्रकिया, मतपत्रों के रंग, मतपेटी, ईव्‍हीएम मशीन के संचालन, सिंलिंग, मॉकपोल एवं मतपेटी खोलकर सिंलिंग आदि प्रक्रिया का व्‍यव‍हारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही मतदान अधिकारियों के कर्तव्‍य,मतदाता की पहचान, अमिट स्‍याही,इसमें मतदान दल में नियुक्‍त कर्मचारियों द्वारा समस्याओं व जिज्ञासाओं के संबंध में पूछे गए प्रश्‍नों आदि पर प्रशिक्षण के माध्‍यम से समाधानकारक जानकारी भी दी गई। इसी तरह मनासा में भी मास्‍टर ट्रेनर्सो द्वारा मतदान दल क्रमांक एक, दो व तीन को प्रशिक्षण दिया गया। संबंधित विकासखण्‍ड में नियुक्‍त सेक्‍टर आफीसरों को भी मतदान प्रकिया से संबधित प्रशिक्षण दिया गया।

Related Post