Latest News

नीमच जिले में 112 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण, अब तक 89 प्रतिशत को दोनों डोज़ पूर्ण, इस माह सभी पात्र नागरिकों को शतप्रतिशत टीकाकरण करवाना अनिवार्य

NEEMUCH HEADLINES December 13, 2021, 6:18 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में दूसरे डोज़ को पूर्ण करने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी क्षमता से कार्यरत है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में वेक्सीन टीमें बढ़ाकर जिले की 89 प्रतिशत जनता को दोनों डोज़ लगाए जा चुके है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संगीता भारती ने बताया कि 13 दिसम्बर 2021 की स्थिति में जिले के 5 लाख 60 हजार लोगों ने अपना दूसरा डोज़ लगवा लिया है। इस प्रकार 89 प्रतिशत लोगों कोविड के दोनों डोज़ प्राप्त कर चुके है। सीएमएचओ डॉ. एस. एस. बघेल ने बताया, कि निरन्तर टीकाकरण जारी है।

सोमवार को 112 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ है। शासन के निर्देशानुसार दिसम्बर माह में नीमच के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दोनों डोज़ लगना अनिवार्य है, ताकि संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके।

कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें- कलेक्टर अग्रवाल:-

कोरोना के टीके लगने के साथ ही नीमच की जनता को कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, दूरी बनाकर रहना और हाथों को सेनिटाइज करना होगा। तभी हम कोरोना पर नियंत्रण पा सकेंगे।

जो व्यक्ति टीकाकरण से वंचित है, वह शीघ्र अपना टीकाकरण करवा लें। अन्यथा शासन की किसी योजना से लाभ लेने में कोई समस्या होती है, तो स्वयं जिम्मेदार रहेगा। वेक्सीन सर्टिफिकेट संबधी कोई समस्या हो, तो क्रमांक-2 स्कूल के ई-दक्ष कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते है। नीमच शहर के 32 सेंटर महिला बस्तीगृह, इंदिरा नगर मांगलिक भवन, पटेल प्लाजा, बस स्टैंड, विशाल मेगा मार्ट, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संजीवनी बघाना, सभी वार्डवार, पालसोड़ा, मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा, जावद, डीकेन, रतनगढ़, सिंगोली आदि 112 स्थानों पर टीकाकरण हुआ है।

Related Post