Latest News

नीमच में चर्चित अक्षय गोयल कांड मामले में एसआई सहित चार आरक्षकों को डीआईजी सक्सेना ने किया सेवा से पृथक

NEEMUCH HEADLINES December 11, 2021, 1:48 pm Technology

नीमच। जिले में तत्कालिक एसपी मनोज कुमार राय के समय अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में फर्जी तरीके से चर्चित अक्षय गोयल कांड मामले में आखिरकार डीआईजी रतलाम ने नीमच जिले के एसआई सहित चार आरक्षकों को सेवा से पृथक किया।

दिनांक 17-11-2020 की प्रातः जिला नीमच में थाना जावद पर पदस्थ उनि कमलेश गौड़ एवं उनकी टीम द्वारा अन्य थाना बघाना क्षेत्रांतर्गत जाकर अक्षय गोयल नाम के व्यक्ति को वाहन में मादक पदार्थ मिलने की बात कह कर विधिविरुद्ध तरीके से अभिरक्षा में लिया गया व उन्हें अशासकीय स्थान पर निजी मकान में ले जाकर रखा गया। इस संबंध में स्थानीय थाने को भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। अक्षय गोयल के परिजनों द्वारा उनके अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए थाना नीमच कैंट में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

प्राथमिक जांच के दौरान उनि कमलेश गौड़, आर08 सतीश कुशवाह, आर 230 चंदन सिंह, आर 231 कमल सिंह एवं आर 86 आनंदपाल सिंह दोषी पाए जाने से उनके विरुद्ध विभागीय जांच की गई।

विभागीय जांच में अधिरोपित आरोप प्रमाणित पाए जाने से विधिविरुद्ध कार्यवाही व संदेहास्पद आचरण प्रदर्शित कर आमजन में विभागीय छवि धूमिल करने के लिए उनि कमलेश गौड़, आर सतीश कुशवाह, आर चंदन सिंह, आर कमल सिंह एवं आर आनंदपाल सिंह को उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज के द्वारा दिनांक 10-12-21 को 'सेवा से पृथक्' किया गया है।

Related Post