Latest News

बैठक में जिला कलेक्टर अग्रवाल ने दिए अधिकारियों के निर्देश-सभी अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करे

neemuch headlines December 7, 2021, 9:18 pm Technology

नीमच। जिले में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 के तहत लागू आदर्श आचरण संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करें।

सौपे गये निर्वाचन दायित्वों का पूरी गम्भीता से निर्वहन करें। यह निर्देश कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम एस.आर.नायर ने सभी विभागों के अधिकारियों को पंचायत निर्वाचन के तहत सौपे गये दायित्वों की विस्तार से जानकारी देते हुए, सौपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर अग्रवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जिन विभागों के कर्मचारियों के डेटाबेस की जानकारी नही दी गई, वे अविलम्ब विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के डेटाबेस की जानकारी उपलब्ध करवा दें। उन्होने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित करने व रिटर्निग आफीसरों और सहायक निटर्निग आफीसरों का प्रशिक्षण भी आयोजित करने के निर्देश दिए।

Related Post