Latest News

जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की जनसुनवाई-62 लोगों की सुनी समस्याएं

neemuch headlines December 7, 2021, 9:10 pm Technology

नीमच। जिला पंचायत सीईओ गुरू प्रसाद एवं अपर कलेक्टर एस. आर. नायर ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-62 लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्यांए सुनी और उपस्थित अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर एस.एल.शाक्य, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में बंगला नं.-60 पुरानी नगर पालिका के निवासीगणो द्वारा कच्ची नाली व मच्छरों से हो रही परेशानी से निजात दिलाने, गोपालगंज ग्वालटोली नीमच की मनीषा ग्वाला ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, यादव मण्डी नीमच सिटी के कमलसिंह यादव ने भूखण्ड का कब्जा दिलाने, जैन गौशाला समिति नीमच के प्रबंधक ने वेतनी भोगी श्रमिकों का स्थान परिवर्तन करने, कमल चौक नीमच के पीडित गुमटी व्यवसासियों द्वारा वर्षो से लगी गुमटियों को हटा देने पर रोज़ी-रोटी का संकट उत्पन्न होने एवं नीमच यादव मण्डी की मधुदेवी यादव ने पडोसी द्वारा अभद्र व्यवहार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।

इसी तरह गोकुल धाम धनेरिया रोड नीमच के त्रिशाली शर्मा,रावन रूण्डी नीमच सिटी के दूदाराम भाट, नाहीदा बाई, शहजाद मोहम्मद,कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी के मोहम्मद हनीफ पठान एवं जोशी मोहल्ला नीमच सिटी की शांतीबाई जोशी ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।

Related Post