Latest News

11 दिसम्बर को होने वाली नेशनल लोक अदालत के प्रचार के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता ने प्रचार-रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

neemuch headlines December 6, 2021, 8:55 pm Technology

नीमच। जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में दिनांक 11 दिसम्बर, 2021 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होना है।

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दीवानी प्रकरणों, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, चैक अनादरण, पारिवारिक विवाद, भरण-पौषण विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों एवं बैंको, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल, नगर पालिका आदि से संबंधित लंबित एवं प्रीलिटिगेशन आदि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम होना है। उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देष्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा प्रचार के विभिन्न माध्यमों से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 06 दिसम्बर, 2021 से शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में प्रचार-रथ के माध्यम से अलाउंस कर, सर्वसंबंधितों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी दिये जाने हेतु, माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता ने जिला न्यायालय परिसर प्रचार-रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविन्द दरिया, व्यवहार न्यायाधीश सदाशिव दांगोड़े, जिला अभिभाषक संघ, नीमच के अध्यक्ष विनोद शर्मा सहित अन्य अधिवक्तागण तथा जिला न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण व पैरालीगल वालेन्टियर श्री आलोक शर्मा आदि उपस्थित रहे। साथ ही आज दिनांक को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय द्वारा क्लेम अधिवक्तागण एवं एन.आई. एक्ट के अधिवक्तागण के साथ वन टू वन चर्चा के माध्यम से बैठक ली गई तथा नेशनल लोक अदालत दिनांक 11 दिसम्बर 2021 में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई।

Related Post