Latest News

आचरण संहिता के क्रियान्‍वयन हेतु कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने किया दल गठित

neemuch headlines December 6, 2021, 8:34 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल द्वारा जिले में आदर्श आचरण संहिता के क्रियान्‍वयन के लिए अपने-अपने क्षैत्र में दल गठित किया गया है। दल में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,संबंधित क्षैत्र के थाना प्रभारी को दल में शामिल किया गया है। यह दल अपने-अपने क्षैत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी क्रियान्‍वयन के लिए दायित्‍व सौपे गये है।

यह दल संयुक्‍त रूप से क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करेगें। किसी होर्डिग्‍स अथवा प्रचार सामग्री, जिसमें शासन अथवा जनपद पंचायतों की उपलब्धि प्रदर्शित हो, राजनैतिक व्‍यक्तियों के चित्रों सहित अथवा रहित हो, जो शासन, जनपद पंचायतों द्वारा लगाये गये है, उन्‍हे तत्‍काल हटवायेगें। यदि किसी क्षैत्र में आदर्श आचरण संहिता या सम्‍पत्ति विरूपण अधिनियम का उल्‍लंघन पाये जाने पर उक्‍त दल की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। प्रतिदिन की कार्यववाही से संबंधित रिटर्निग ऑफीसर के माध्‍यम से जिला निर्वाचन कार्यालय स्‍थानीय निर्वाचन को अवगत करायेगें। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

Related Post