Latest News

मक्के की रोटी और सरसों का साग की शानदार रेसिपी

Neemuch Headlines December 5, 2021, 7:38 am Technology

सामग्री :-

500 ग्राम मक्का आटा,

1 कप चावल का मांड अथवा गुनगुना पानी (आवश्‍यकतानुसार),

1 बड़ा तेल मोयन के लिए, घी अथवा मक्खन,

नमक स्वादानुसार।

सरसों साग की सामग्री :-

500 ग्राम सरसों की भाजी,

100 ग्राम पालक,

50 ग्राम बथुआ,

1 टुकड़ा अदरक,

4-6 लहसुन की कली, स्वादानुसार नमक,

1 बड़ा चम्मच मक्खन,

2-3 हरी मिर्च,

1 बड़ा चम्मच मक्का आटा।

बघार सामग्री:-

2 बड़े चम्मच देसी घी,

1 छोटा चम्मच जीरा, हींग चुटकी भर,

1 बड़ा टमाटर और

1 प्याज की तैयार प्यूरी,

लाल मिर्च और नमक स्वादानुसार,

परोसने के लिए अलग से घी।

विधि :-

सबसे पहले तीनों भाजियों को अच्छी तरह साफ करके धोकर मोटा-मोटा काट लें। अब लहसुन, अदरक बारीक काट लें व कुकर में सारी चीजें डालकर पका लें। ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें। मक्का आटा में एक कप पानी मिलाकर भाजी के मिश्रण में मिक्स करके धीमी आंच पर कुछ देर तक पकाएं और ऊपर से इसमें मक्खन मिला दें। अब गरम घी में हींग-जीरा भूनकर टमाटर-प्याज की प्यूरी डालें और अच्छीतरह पकने दें।

अब हल्दी व लाल मिर्च डालें। अच्छीतरह पक जाने पर तैयार छौंक को मक्के के साग में मिला दें।

रोटी कैसे बनाएं :-

चावल के गरम मांड से मक्के का आटा गूंथ लें और रोटी बना कर तवे पर सेंक लें फिर गैस की आंच पर उलट-पलट कर सेंक कर गरमा-गरम मक्का की रोटी Makke ki roti aur sarso ka saag पर अच्छा घी लगाएं और एकदम गरम सरसों के साग के साथ पेश करें। साथ ही कटे प्याज और नीबू देना ना भूलें। ठंड के दिनों में खाए जाने वाले इस डिश को चखने के बाद सहज ही कह उठेंगे, वाह क्या बात है !

Related Post