Latest News

आज है वर्ष 2021 का अंतिम सूर्यग्रहण, इस दौरान जरूर करें इन 4 मंत्रों का जाप, मिटेगा दुष्प्रभाव

neemuch headlines December 4, 2021, 11:15 am Technology

साल 2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर यानी आज शुरू हो गया है। ये सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिणी अटलांटिक के देशों से देखा जा सकेगा. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 8 मिनट है।

आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा, जो 3 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, जिसकी वजह से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा फिर भी ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान राहु-केतु की बुरी छाया पृथ्वी पर होती है और सूर्य उनके द्वारा प्रताड़ित होकर कमजोर हो जाते हैं. इसके प्रभाव से बनते काम भी बिगड़ जाते हैं। जीवन में अस्थि​रता आ जाती है और नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती हैं. ज्योतिषाचार्य जानते हैं कि सूर्यग्रहण के दौरान कौन से मंत्रों का जाप करने से नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से बच सकते हैं.

इन 4 मंत्रों का करें जाप :-

1- ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानाम वाचं मुखम पदम् स्तम्भय । जिव्हां कीलय बुद्धिम विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा ।।

2- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नम:

3- विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्

4- तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव

सूर्यग्रहण कहां दिखेगा? :-

यह सूर्य ग्रहण एक ध्रुवीय ग्रहण के रूप में दिखाई देगा, जो अंटार्कटिका महाद्वीप पर होगा. हालांकि, यह भारत से दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसे दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिणी अटलांटिक के देशों से देखा जा सकेगा।

Related Post