Latest News

जिले के 81 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज पूर्ण-गुरुवार को 111 सेंटर पर हुआ टीकाकरण

neemuch headlines December 3, 2021, 9:03 am Technology

नीमच। वेक्सीनेशन अभियान के फलस्वरूप बड़ी संख्या में लोगों को दूसरा डोज लगाया जा रहा है। नीमच के तीनों विकास खंड नीमच, जावद, मनासा शत-प्रतिशत टीकाकरण की और आगे बढ़ रहे है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम की संख्या बढाकर शीघ्रतिशीर्घ सभी को दोनों डोज लगाने की कवायद जारी है। दूसरे टीके के लिए चलाये गए चार महत्वपूर्ण महाअभियान की बदौलत एक दिसम्बर बुधवार को 31 हजार से अधिक लोगो को टीके लगाये गये। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में शीघ्र ही शत-प्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने का प्रयास जारी है।

गली मोहल्लो, चौराहो, बसस्टेंड, मांगलिक भवनों, पंचायतो, आंगनवाडी केन्द्रों, खेतों पर जाकर और मोबाईल वेन से लोगों को टीके लगाए जा रहे है। स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता, एनएम, पुरुष बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की टीम में जो, जहां मिले वहां पर दस्तावेज जाँच कर टीका लगाने का कार्य कर रही है।

गुरुवार को 111 वेक्सीन सेंटरों पर टीकाकरण हुआ। जिसमे नीमच शहर के 36 केन्द्रों पर टीकाकरण हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संगीता भारती ने बताया, कि अब तक 5 लाख 10 हजार 440 नागरिको को दोनों डोज लगाये जा चुके है। शेष लोगों को निर्धारित अवधि में दोनों डोज लगाने का कार्य ज़ारी है। मोबाइल नम्बर से कोविन पोर्टल से डाउनलोड करें सर्टिफिकेट–वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए कोविन पोर्टल पर मोबाईल नम्बर दर्ज कर दोनों डोज लगने पर सीधे फायनल सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते है, जो कई जगहों पर आवश्यक होगा। सर्टिफिकेट संबंधी कोई समस्या हो,तो जिलास्तरीय कंट्रोलरूम ई-दक्ष कार्यालय नीमच क्रं.-2 स्कूल में सम्पर्क कर सकते है।

नीमच शहर के विशाल मेगामार्ट, पटेल प्लाजा के पास, प्राइवेट बसस्टेंड, महिला बस्तीगृह, वात्सल्य भवन गाँधीवाटिका,  पिपलीचौक, इंदिरानगर मांगलिक भवन, संजीविनी क्लिनिक बघाना सहित सभी वार्ड में टीके लगाये गए। वहीं मनासा, कुकडेश्वर, मांगलिक भवन रामपुरा, जावद, डीकेन, सरवानिया, रतनगढ़, सिंगोली आदि स्थानों पर भी निरंतर टीकाकरण जारी है।

Related Post