विधायक दिलीप सिंह परिहार ने झण्‍डी दिखाकर फसल बीमा प्रचार रथों को किया रवाना

neemuch headlines December 3, 2021, 8:57 am Technology

नीमच। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार, गॉव-गॉव में प्रचार रथों के माध्‍यम से किया जा रहा है। विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, एडीएम एस.आर.नायर, ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच से झण्‍डी दिखाकर फसल बीमा योजना के दो प्रचार रथों को रवाना किया।

इस मौके पर आदित्‍य मालू, नीलेश पाटीदार, अशोक जोशी, उप संचालक कृषि दिनेश मण्‍डलोई एवं कृषि व अन्‍य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post