Latest News

जिले के सभी ऑक्सीजन प्लांट के संचालन की हुई मॉकड्रिल, प्लांट चालू कर ऑक्सीजन शुद्धता की जाँच व रिकॉर्ड प्रबंधन किया गया

neemuch headlines December 2, 2021, 10:41 am Technology

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में जिले में स्थापित सभी ऑक्सीजन प्लांट के संचालन की मॉकड्रिल बुधवार को की गई। कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव व नियंत्रण के लिए शासन के निर्देशानुसार सभी ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता का परीक्षण किया गया और प्रोटोकोल अनुसार जाँच व ऑक्सीजन की शुद्धता की जाँच की गई।

प्लांट के टेक्नीशियन द्वारा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया गया। सीएमएचओ डॉ. एस. एस. बघेल व सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा द्वारा बुधवार को जिला चिकित्सालय नीमच के 550 एलपीएम प्लांट ट्रामा सेंटर के पास, वेक्सीन स्टोर के पास वाले प्लांट, जावद हॉस्पिटल ऑक्सीजन प्लांट, अल्हेड नाका मनासा के ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रिल गतिविधि कर, परखा गया और सभी को सफलतापूर्वक चलाकर देखा गया।

प्लांट के टेक्नीशियन ने पीएसए प्लान को 6 घंटे चालू रखा उनकी प्यूरिटी का रिकार्ड हर दो घंटे में लिया गया।

Related Post