Latest News

मतदाता सूची के संक्षिप्‍त पुनरीक्षण तहत दावे-आपत्तियां अब 5 दिसम्‍बर तक प्रस्‍तुत की जा सकेगी

neemuch headlines December 2, 2021, 10:32 am Technology

नीमच। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार दावे,आपत्तियां प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 नवम्‍बर 2021 निर्धारित की गई थी,जिसे संशोधित कर अब 5 दिसम्‍बर 2021 तक बढाई गई है।संशोधित कार्यक्रम के संबंध में स्‍थानीयस्‍तर पर व्‍यापक प्रचार-प्रसार द्वारा आयोग के संशोधित कार्यक्रम से मान्‍यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अवगत करवाकर, उनसे इस अवधि में वृद्धि के दौरान पुन: सहयोग की अपील की गई। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ 5 दिसम्‍बर 2021 के मध्‍य घर-घर जाकर, चिन्हित ऐसे मतदाताओं से दावे प्राप्‍त करेगें,जो अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो गए है।

उनके आवेदन ‘’गरूड एप’’ पर दर्ज करेगें। साथ ही वोटर हेल्‍पलाईन पर मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में अपना नाम,पंजीकरण और संशोधन के लिए फार्म जमा करने, उनकी डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड, शिकायत करने, चुनाव लडने वाले उम्‍मीदवारों के बारे में विवरण, चुनाव परिणाम देखने के लिए व्‍यापक ऐप है।

वोटर हेल्‍पलाईन ऐप भारत के चुनाव आयोग का सबसे महत्‍वपूर्ण ऐप है। इससे क्‍यूआर कोड के जरिए मतदान केन्‍द्रों की तलाशी काफी आसान व तेज़ हो गई है। फोटो मतदाता पर्ची में क्‍यूआर कोड होता है,जिसे मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान केन्‍द्र में स्‍केन किया जाता है। अब मतदाता अपनी डिजिटल फोटो, मतदाता पर्ची वोटर हेल्‍पलाईन मोबाईल एप से भी डाउनलोड कर सकते है। डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची का भौतिक फोटो मतदाता पर्ची के बजाय मतदान केन्‍द्र पर दिखाया जा सकता है।

Related Post