Latest News

नीमच जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान आज 1 दिसम्बर से

neemuch headlines December 1, 2021, 1:04 pm Technology

नीमच। मयंक अग्रवाल ने जिलेवासियों से अपील की है, कि जिला कोरोना एक्टिव मरीजों से मुक्‍त हो गया है, परंतु कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्‍सीन के दोनो डोज अनिवार्य रूप से लगवाये।

कोरोना की तीसरी लहर की सम्‍भावनाओं को देखते हुए जिले के सभी नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। जिले के नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्‍क पहने, सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन करें। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में आज एक दिसम्‍बर को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा।

महा-अभियान कोविड-19 के वैक्‍सीनेशन में छूटे हुए सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य मैदानी अमले को निर्देश दिए गये है कि वे वैक्‍सीनेशन महा-अभियान में छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने के लिए घर-घर जाकर, दस्तक दें तथा उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

Related Post