नीमच। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 03 विकासखण्डो में चिकित्संकीय मूल्या्कंन शिविर तथा विश्व् विकलांग दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । 26 नवम्बर 2021 को जावद में मूल्याकंन के लिए 106 बच्चों का रजिस्टेशन हुआ तथा 75 बच्चों सामग्री हेतु चिन्हित किए गए।
27 नवम्बर 2021 को मनासा विकासखण्ड के लिए शासकीय चिकित्सालय कुकडेश्वर में मूल्यांकन हेतु 121 बच्चों का नामांकन हुआ, जिसमें 98 बच्चें सामग्री हेतु चिन्हित किए गए गए। 29 नवम्बर 2021 नीमच विकासखण्ड हेतु CWSN छात्रावास नीमच में मूल्यांकन के लिए 100 बच्चों का नामांकन हुआ व 90 बच्चें 7 उपकरण हेतु चिन्हित हुए। एलिम्को टीम उज्जैन के सदस्यडॉ.मनीष सिंह, डॉ.गिरिधर नायक, डा.निलेश द्वारा बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया।
जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ.सम्यक गांधी अस्थी रोग विशेषज्ञ, डॉ.श्रीमती संगीता भारती, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाती बधवा, मनोचिकित्सक जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा बच्चो का परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाये गये। उक्त कार्यक्रम के साथ बच्चों के लिए सामर्थ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,उक्त कार्यक्रम में जिला पुर्नवास, शासकीय शालाओ तथा अशासकीय शालाओ के बच्चो ने भाग लिया गया।