Latest News

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश, वोटर हेल्पलाईन एप का हो व्यापक प्रचार-प्रसार

Neemuch Headlines November 25, 2021, 12:29 pm Technology

नीमच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण -2022 हेतु एक से 30 नवम्बर 2021 तक दावे, आपत्तियॉं तीनों विधानसभा में प्राप्त की जा रही है। अपर कलेक्टर एस.आर.नायर ने निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 2022 को 18-19 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक जोडने हेतु कैम्पस ऐम्बेसेडर की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इस हेतु समस्त मतदाताओं के मोबाईल में वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करने एवं हेल्पलाईन एप के माध्यम से फार्म भरने हेतु कैम्पस ऐम्बेसेडर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को दिए गए है। साथ ही ईआरओ, एईआरओ को निर्देश दिए गए है, कि वे बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर को अधिक से अधिक गरूड एप के माध्यम से ऑनलाईन फॉर्म एंट्री करने एवं मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन एप के बारें में जागरूक करने हेतु निर्देशित करें।

Related Post