Latest News

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक मनाया जाएगा

Neemuch Headlines November 22, 2021, 3:09 pm Technology

नीमच। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2021 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके तहत 21 से 27 नवम्बर तक सोशल मोबिलाजेशन एवं जागरूकता की जाएगी मैदानी स्वास्थ्यकर्मी दो संतान वाले दंपति का चिन्हांकन करेगें और उन्हें परिवार नियोजन के लिए स्थाई साधन जैसे पुरुष नसबंदी अपनाने के लिए जागरूक करेंगे। 28 से नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा प्रदायगी की जाएगी।

जिला चिकित्सालय नीमच में प्रतिदिन पुरुष नसबंदी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल ने बताया, कि जिला अस्पताल सहित मनासा, जावद में भी परिवार कल्याण के तहत पुरुष नसबंदी सेवाएं दी जा रही है। शासन की नई गाइडलाइन अनुसार पुरूष नसबंदी करवाने वाले हितग्राही को 3000 और प्रेरक को 400 राशि प्रदान की जाती है। परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ ही पुरुषों की भी समान भागीदारी होना चाहिए, इसलिए दो संतान पर परिवार नियोजन के स्थायी साधन अपनाए।

Related Post