Latest News

जिले में ड़ोर-टू-डोर वेक्सीन सेंटर एवं मोबाइल टीम से निरन्तर टीकाकरण जारी, 150 वेक्सीन सेंटर पर हुआ वेक्सीनेशन

Neemuch Headlines November 22, 2021, 3:01 pm Technology

नीमच। कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज़ के शतप्रतिशत वेक्सीनेशन के लिये जिले में अवकाश के दिन रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीके लगाए। 150 वेक्सीन टीम के जरिये डोर-टू-डोर, मोबाइल टीम एवं वेक्सीन सत्र स्थलों पर टीकाकरण हुआ। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में तीनों ब्लाक में कार्य योजना अनुसार बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कार्य प्रगति पर है। रविवार को मनासा, जावद, सिंगोली, कुकड़ेश्वर, ग्राम तलाउ, मोकड़ी, पालसोड़ा, नीमच शहर के मुख्य चौराहों, बस स्टैंड, पटेल प्लाजा, विशाल मेगा मार्ट एवं सभी वार्ड में घर जाकर टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संगीता भारती, शहरी नोडल अधिकारी डॉ.प्रवीण पांचाल, बीएमओ मनासा, डीकेन ने निरीक्षण भी किया एवं स्वास्थ्य की टीम ने बड़ी संख्या में टीके लगाए गए। डॉ.संगीता भारती ने बताया, कि अबतक नीमच जिले किन 57 प्रतिशत जनता को दोनों डोज़ लग चुके है। 3 लाख 56 हजार लोगों ने अपनी जिम्मेदारीपूर्वक दोनों डोज़ लगवा लिए है। जिसमे नीमच शहर के 50 प्रतिशत,पालसोड़ा के 88 प्रतिशत,जावद के 52 और मनासा ब्लाक के 51 प्रतिशत नागरिकों ने अपने दोनों डोज़ पूर्ण कर लिये है। आगामी 24 नवम्बर 2021 को फिर से महाअभियान चलेगा, जिसमे शेष लोगों को दूसरी खुराक टीके की दी जाएगी। कलेक्टर अग्रवाल ने समस्त प्रशासनिक अमले को टीकाकरण में भरपूर सहयोग और सेक्टर स्तर पर टीकाकरण बढ़ाने के लिए निर्देश दिए है। अभियान में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी, हल्का पटवारी, शिक्षा विभाग, जन अभियान के वालेंटियर, पैरालीगल वालेंटियर्स, एनजीओ, सामाजिक संगठन दोनों डोज़ लगवाने के लिए आमजन को प्रेरित करें और सेंटर तक लोगों को लाने में सहयोग करें।

Related Post