Latest News

पेट्रोल डीजल की कीमतें बरकरार, दामों में कोई वृद्धि नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

Neemuch Headlines November 19, 2021, 6:32 pm Technology

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किएए हैं। इसके अनुसार आज 19 नवंबर को भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। पिछले महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। सरकार ने दिवाली के 1 दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपए घटाने का ऐलान किया था। इसके बाद से लगभग कीमतें कि सरकार के ऐलान के बाद से ही ईंधन के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं।

यूपी समेत कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से कम पर मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के कारण आई थी।

देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहे।

Related Post