Latest News

निजी अस्पतालों को मुख्य द्वार पर लगाना होगी बीमारियों के उपचार की सूची

Neemuch Headlines November 18, 2021, 6:37 pm Technology

नीमच। आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान कार्डधारक लोगो को प्रतिवर्ष केसलेश ईलाज शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना से संबद्ध निजी अस्पताल जो विभिन्न बीमारियों का ईलाज इस योजना के तहत करते है, उन्हें आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र.योजना में इम्पेनल्ड अस्पतालों को अपने मुख्य द्वार के बाहर योजना से संबद्धता, उपलब्ध बीमारियों के उपचार की सूची, ड्यूटी मेनेजर के मोबाइल नम्बर और आयुष्मान हेल्पलाइन की जानकरी प्रदर्शित करने के होर्डिंग लगवाना होगा, ताकि आयुष्मान कार्ड धारक जागरूक होकर अपनी आवश्यकतानुसार बीमारी का उपचार, निशुल्क करवा सकें।

Related Post