Latest News

जिले में निरंतर हो रहा दूसरे डोज का टीकाकरण, 165 केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण, जिले के 52% नागरिकों को दोनों डोज पूर्ण

Neemuch Headlines November 18, 2021, 6:33 pm Technology

नीमच। जिले में वृहद स्तर पर कोविड टीकाकरण कार्य जारी है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में प्रतिदिन कोविड टीकाकरण सत्रों की संख्या बढाकर सभी को दोनों डोज लगाने कि कवायद जारी है। दूसरे डोज के लिए महा अभियान के दूसरे चरण 17 नवम्बर बुधवार को 14 हजार 500 लोगो को टीके लगाये गए। वही 18 नवम्बर गुरूवार को 165 वेक्सीन सेंटर पर टीकाकरण किया गया। नीमच जिले में अबतक 52 प्रतिशत लोगों ने अपने दोनों डोज पूरे कर लिए है। अब तक 3 लाख 25 हजार 302 नागरिको ने टीका लगवाया है। जिला कलेक्टर अग्रवाल के निर्देशन में बनाई कार्ययोजना अनुसार जिले के तीनों विकासखंड में स्वास्थ्य अधिकारियो, प्रशासनिक अमला वेक्सीन दलों के साथ ग्रामवार, वार्डवार, मोबाईल टीम से टीकाकरण कार्य में जुटा हुआ है। कोरोना कि संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए दोनों डोज जरुरी–जैसा कि वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है, कि तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी 18 प्लस के लोगो का दोनों डोज लगना आवश्यक है, इसलिए बिना देर किये टीका लगवाना होगा।

जैसे मेले में दुकान लगाने वालो, होस्टल में रहने वाले, 18 प्लस के छात्रों, यात्रा करने वालो, समस्त शासकीय कर्मियों, आदि को दोनों डोज लगना अनिवार्य है। इसलिए असुविधा से बचने के लिए शीघ्र ही अपना दूसरा डोज लगवा लें। नीमच शहर के प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर टीकाकरण किया जा रहा है मनासा, जावद, डिकेन, नयागांव, सिंगोली, कुकडेश्वर, रामपुरा, सरवानिया, पालसोड़ा, जीरन सहित पूरे जिले में 165 वेक्सीन सेंटरों और मोबाइल टीम द्वारा टीकाकरण किया गया है।

Related Post