Latest News

नीमच जिले के 42 प्रतिशत लोगों को लग चुके दोनों डोज

Neemuch Headlines November 12, 2021, 8:41 am Technology

नीमच। टीकाकरण महा अभियान की वजह से जिले में एक ही दिन में 18 हजार के करीब लोगों को दूसरा डोज बुधवार को लगाया गया। दोनों डोज लगाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। राज्य स्तर से तय समय सीमा दिसंबर तक सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दूसरा डोज लगना अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन सेंटर, मोबाईल टीम डोर-टू-डोर और घनी आबादी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेंड, मंडी प्रांगण आदि क्षेत्रों को चिन्हित कर आमजनों को दोनों डोज लगा रही है। सीएमएचओ डा. एसएस बघेल ने बताया कि अबतक दो लाख 64 हजार लोगों को दोनों डोज लग चुके है और प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजन कर टीकाकरण कार्य जारी है। गुरुवार को 136 केंद्र बनाए गए है। जिन पर आशा, आंगनबाडी, एएनएम, सीएचओ, सुपरवाइजर लोगों को टीके के लिए प्रेरित कर टीका लगवा रहे है। जैसा की विदित है कि सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए दोनों डोज लगना जरुरी है और दोनों डोज लगने के बाद कोविन पोर्टल से फायनल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जरूरत भी लोगो को आगामी समय में होगी। इसलिए बिना देर किए अपना दूसरा टीका अवश्य लगवा लें। कलेक्टर मयंक अग्रवाल निरंतर टीकाकरण कार्य प्रगति की समीक्षा भी कर रहे है। गुरुवार को शहर में 15 केंद्रों जिनमें महिला बस्तीग्रह, संजीवनी क्लिनिक बघाना, इंदिरा नगर मांगलिक भवन, शहरी स्वास्थ्य केंद्र नीमच सिटी, विद्या मंदिर घंटाघर के पास, वात्सल्य भवन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आंबेडकर मांगलिक भवन, कोर्ट मोहला, धनेरिया रोड़, राधा कृष्ण मंदिर ग्वालटोली और तीन मोबाईल टीम से डोर-टू-डोर टीके लगाए गए। वहीं ग्राम पालसोड़ा, मनासा नगर, रामपुरा, कुकडेश्वर, जावद, डिकेन, सिंगोली, नयागांव आदि स्थानों पर टीकाकरण किया गया।

Related Post