अन्नकूट सामग्री:-
घर में उपलब्ध मसाले- जैसे जीरा, थोड़ी-सी कटी हरी मिर्च, अदरक कद्दूकस किया हुआ, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, पिसा धनिया, अमचूर पाउडर, गरम मसला, नमक और आवश्यकतानुसार और तेल।
अन्य सामग्री :-
कच्चा केला, फूल गोभी, बैंगन, सेम, गाजर, टमाटर, भिंडी, मूली, पालक, आलू, शिमला मिर्च, कद्दू, लौकी, टिंडे, अरबी, परवल आदि।
कैसे बनाएं :-
सबसे पहले सभी सब्जियों को पानी से साफ-स्वच्छ तरीके धोकर एकत्रित कर लें। अब एक-एक करके सभी सब्जियों को काटकर रख लें।
एक कड़ाही में आवश्यकतानुसार तेल गर्म करके जीरा डालें। अब हरी मिर्च, अदरक डालकर तड़का लगाएं और सभी सब्जियों को डालकर थोड़ा पकने दें। फिर उपरोक्त सभी मसाले डालें और हल्की आंच पर पकाएं। जरूरत के अनुसार थोड़ा पानी एड करें। जब सब्जी पूरी तरह महीन पककर तैयार हो जाएं तब तैयार अन्नकूट की सब्जी से भगवान कृष्ण को इसका भोग लगाएं।
काम की बातें :-
1. अन्नकूट की सब्जी बनाते समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखें।
2. चप्पल पहन कर भोजन न बनाएं।
3. अगर घर की मसाला सामग्री यूज कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि वो रोजमर्रा उपयोग में आने वाली मसालदानी की सामग्री ना हो। अलग से रखी हुई मसाला सामग्री का उपयोग करें।
4. गोवर्धन पूजा पर भगवान को भोग लगाने से पहले इसे जूठा न करें।