Latest News

बाबा केदारनाथ की शरण में PM मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Neemuch Headlines November 5, 2021, 9:18 am Technology

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ यात्रा पर हैं। वे यहां 180 करोड़ रुपए के कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी इस वक्त बाबा केदारनाथ मंदिर में मौजूद हैं. वहां बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव देख रहे हैं। देश की 87 मंदिरों की स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है सीधा प्रसारण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड में देहरादून पहुंचे। मोदी के यहां जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचने पर राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री सुबोध उनियाल और मुख्य सचिव एसएस संध ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां कुछ देर रुकने के बाद केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। देश के सभी 12 ज्योतिर्लिगों में एक साथ पूजा-अर्चना की जायेगी जिसका लाइव प्रसारण भी होगा। पीएम मोदी के आज के दौरे से पहले उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में तैयारियां चल रही हैं।

प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वे आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Related Post