Latest News

Corona बीमारी नहीं महामारी है, सभी राज्य 100% लक्ष्य हासिल करें : नरेन्द्र मोदी

Neemuch Headlines November 3, 2021, 4:24 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कम टीकाकरण वाले राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि सभी राज्य 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करें। बैठक में 40 जिलों के अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस बीमारी नहीं महामारी है। उन्होंने कहा कि बीमारी और दुश्मन को कभी भी कम करके नहीं आंकना चाहिए। कोरोना बीमारी नहीं महामारी है। हमें वैक्सीनेशन बढ़ाने के प्रयास करने ही होंगे। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हो तो घर-घर जाकर टीके लगवाएं। कोरोना से जंग में हमें बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है। वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए प्रयास करने ही होंगे। कैंप लगाकर भी टीके लगाए जा सकते हैं। वैक्सीनेशन में महिला वर्कर्स की मदद ली जानी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीकाकरण को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए धर्मगुरुओं के संदेशों से भी लोगों को प्रेरित किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि भारत में टीके के 1 करोड़ 5 लाख डोज लगाए जा चुके हैं।

Related Post