Latest News

भारत में 291वें दिन लगीं 107 करोड़ से अधिक खुराकें

Neemuch Headlines November 3, 2021, 9:06 am Technology

नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 291वें दिन सोमवार को 37.38 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम 7बजे तक 1 अरब 7 करोड़ 25 लाख 41 हजार 626 कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। आज 37 लाख 38 हजार 574 कोविड टीके दिए गए। आंकड़ों के अनुसार 73 करोड़ 61 लाख 8 हजार 324 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 33 करोड़ 64 लाख 33 हजार 302 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

Related Post