Latest News

लगातार 7वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में Petrol 110 के पार, जानिए क्या है अन्य शहरों में दाम

Neemuch Headlines November 2, 2021, 8:04 am Technology

नई दिल्ली। तेल के दाम हर रोज अपने नए रिकॉर्ड हाई को छू रहे हैं। लगातार 7 दिन से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। नवंबर में दूसरे दिन भी पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपए और डीजल 106.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 110.49 और 101.56 रुपए प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 106.66 और डीजल 102.59 रुपए प्रति लीटर है। अक्टूबर में लगभग 24-25 दिन ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दाम बढ़ाए।

1 नवंबर, 2021 को भी तेल कंपनियों ने तेल के दामों में बढ़ोतरी की है। जब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 1 अक्टूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 8 रुपए बढ़ गए हैं जबकि डीजल करीब 9 रुपए महंगा हुआ है। मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपए लीटर के पार पहुंच गया।

डीजल भी 110 रुपए प्रति लीटर के करीब मिल रहा है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया। उल्लेखनीय है कि देश में पेट्रोल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं। वैट समेत केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स और परिवहन लागत की वजह से हर शहर में इसकी कीमत अलग-अलग होती है।

Related Post