Latest News

राहतभरी खबर, देश में कोरोना के 1.60 लाख से कम एक्टिव मरीज, 247 दिनों में सबसे कम...

Neemuch Headlines October 31, 2021, 4:31 pm Technology

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73,300 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,59,272 हो गई जो 247 दिनों में सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 446 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं।

मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है। केरल में शनिवार को 7427 लोग कोरोना से संक्रमित हुए जबकि महामारी से 446 लोगों की मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 980 नए मामले सामने आए, वहीं 13 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,91,994 हो गई। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 68 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 106 करोड के पार हो गया है।

Related Post