Latest News

इस दीपावली पर बनाइए खास पकवान, होगा त्योहार का मजा दुगना

Neemuch Headlines October 31, 2021, 7:50 am Technology

सामग्री :-

एक कप मैदा छना हुआ,

एक कप दूध,

एक चम्मच सौंफ,

डेढ़ कप शक्कर,

एक चम्मच नींबू रस,

तलने और मोयन के लिए रिफाइंड तेल,

डेकोरेशन के लिए पाव कटोरी मेवे की कतरन और इलायची पावडर एक चम्मच।

विधि :-

सबसे पहले मैदे में दो बड़े चम्मच तेल का मोयन डालें। तत्पश्चात दूध और सौंफ मिलाएं और घोल तैयार कर लें।

एक मोटे पेंदे के अलग बर्तन में शक्कर, नींबू रस और तीन-चौथाई कप पानी डालकर चाशनी तैयार कर लें।

अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके एक बड़े चम्मच से घोल डालते जाएं और करारा फ्राय होने तक तल लें। फिर चाशनी में डुबोएं और एक अलग बर्तन में रखते जाएं।

इसी तरह सभी मालपुए तैयार कर लें और ऊपर से मेवे की कतरन और पिसी इलायची बुरका कर लजीज मैदे के शाही मालपुए पेश करें।

Related Post