आर्यन खान की आज नहीं होगी रिहाई, जेल में ही गुजरेगी रात

Neemuch Headlines October 29, 2021, 6:29 pm Technology

मुंबई। क्रूज ड्रग केस  में जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शुक्रवार को भी जेल में ही रहना होगा। जेल अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि आर्यन की रिहाई आज नहीं हो पाएगी। रिलीज ऑर्डर समय पर जेल नहीं पहुंच पाने के कारण आज उनकी रिहाई नहीं हो पाई। उनके जमानत के कागजात पर फिल्म अभिनेत्री और शाहरुख की दोस्त जूही चावला ने हस्ताक्षर किए।

इससे पहले जमानत ऑर्डर सेशंस कोर्ट ले जाया, जहां से वह समय पर जेल नहीं पहुंच पाया। जमानत पेटी में 5.30 बजे तक बेल ऑर्डर पहुंचने पर ही जेल से रिहाई संभव हो पाती है। गुरुवार को वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी की दलीलों को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने आर्यन को जमानत दे दी थी, लेकिन बाद की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो पाई।

क्या कहा जेल अधिकारी ने :-

जेल अधिकारी ने कहा कि रिहाई के कागजात हमारे पास समय पर नहीं पहुंचे इसलिए आर्यन को आज की रात जेल में ही गुजारनी होगी। किसी के लिए कोई विशेष बर्ताव नहीं किया जाएगा।

Related Post