Latest News

1 नवंबर से खुल जाएंगे दिल्ली में सभी स्कूल: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Neemuch Headlines October 27, 2021, 7:54 pm Technology

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली सरकार ने ए‍क बड़ा फैसला लिया है। इसके अंतर्गत 1 नवंबर से राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस दौरान कोई भी स्कूल बच्चों को क्‍लास में आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले। सिसोदिया ने कहा कि 1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% क्षमता की मौजूदगी हो। यह भी कहा गया कि स्कूल स्टाफ का 100% वैक्सीन होना जरूरी होगा। जानकारी मुताबिक 98% स्टाफ को कम से कम 1 डोज लग चुकी है।

Related Post