Latest News

रिक्शावाले से हुआ करोड़पति की बीवी को प्‍यार, 47 लाख रुपए लेकर हुई फरार

neemuch headlines October 26, 2021, 3:09 pm Technology

इंदौर। कहते हैं दिल पर किसी का जोर नहीं चलता, ये किसी पर भी फिदा हो सकता है। जी हां, ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक करोड़पति प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्नी का दिल 13 साल छोटे ऑटो ड्राइवर पर आ गया। इतना ही नहीं युवती घर से 47 लाख रुपए लेकर रिक्शावाले के साथ फरार हो गई।

खबरों के अनुसार, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्‍नी को ऑटो ड्राइवर से प्‍यार हो गया। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करने लगे। महिला अपने रिक्शेवाले प्रेमी को बार-बार वीडियो कॉल करती और दोनों में दिन-रात काफी लंबी बातचीत होने लगी। बाद में युवती 47 लाख रुपए लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, क्‍योंकि तिजोरी की चाबी महिला के पास ही रहती थी।

इतना ही नहीं इस बीच युवती ने 34 लाख रुपए अपने प्रेमी के 2 दोस्‍तों को भी बांट दिए। बाद में युवती के पति ने 47 लाख रुपयों की चोरी की शिकायत की और पत्‍नी की करतूत पुलिस को बताई। बाद में पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के 2 दोस्‍तों से नकदी बरामद की तो मामले ने तूल पकड़ लिया। महिला अपने घर से करीब 8 दिन से लापता है।

युवती का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। जावरा में युवती और उसके प्रेमी की लोकेशन मिली थी। पुलिस की टीम वहां गई, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। अब पुलिस ऑटो ड्राइवर और महिला की तलाश कर रही है। दोनों के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

Related Post