Latest News

सोन चिरैया आजीविका उत्सव 2021 का आयोजन 31 अक्टूबर तक

Neemuch Headlines October 24, 2021, 6:51 pm Technology

नरसिंहपुर | आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में 31 अक्टूबर तक सोन चिरैया आजीविका उत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है।

सोन चिरैया आजीविका उत्सव के तहत डे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित शक्ति स्वसहायता समूह, शगुन श्री स्वसहायता समूह, आराधना स्वसहायता समूह नरसिंहपुर द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन व विक्रय किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी श्री आरके नामदेव, राजस्व निरीक्षक श्री राजेश जाट, योजना प्रभारी श्री अरविंद कहार, डे एनयूएलएम श्री प्रमोद झारिया, राजस्व शाखा श्री राज भूषण सराठे सहित नगर पालिका के अधिकारी- कर्मचारी और समूह की महिला सदस्य मौजूद थी।

Related Post