आगरा मालवा शनिवार को जिला चिकित्सालय आगर में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड आगर श्री अमित नगायच द्वारा वृहत विधिक जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें उनके द्वारा नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2015, मादक द्रव्यों का दुरूपयोग और उन्मूलन तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 पर उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दी ।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एसके पालीवाल द्वारा सभी विषयों पर एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक सक्सेना द्वारा नशीली दवाईयों के दुरूपयोग विषय उपस्थित आम जनों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ डॉ. डी एस परमार उपस्थित रहे।
विदित हो कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगर-मालवा जिले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुरेंद्रकुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक वृहत विधिक जागरूकता एवं सहायता शिविर आयोजित किए जा रहे है।