Latest News

फिर 35 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, राजस्थान के इस शहर में 'हाहाकार', दिल्ली से 12 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं दाम

Neemuch Headlines October 24, 2021, 6:33 pm Technology

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने रविवार को भी एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की गई। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए के करीब पहुंच गई। यहां एक लीटर पेट्रोल पर दिल्ली से करीब 12 रुपए ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

इंडियन ऑयल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 107.59 रुपए प्रति लीटर हो गए ज‍बकि डीजल की कीमत भी 96.32 प्रति लीटर हो गई। 4 महानगरों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में हैं। यहां इसके दाम 113.46 रुपए प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी में डीजल 104.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 104.52 और 108.11 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

वहीं डीजल की कीमत भी बढ़कर 100.59 और 99.43 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमत 119 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 108 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई। देशभर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर चुकी है

जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्‍ट्र समेत करीब आधा दर्जन राज्यों में डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कीमत पर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती है। हर शहर में दोनों ईंधनों के दाम अलग अलग होते हैं।

Related Post