Latest News

100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा होने के बाद भारत के 7 कोविड वैक्सीन निर्माताओं से मिले PM मोदी

Neemuch Headlines October 23, 2021, 7:10 pm Technology

नई दिल्ली। भारत पहला ऐसे देश बन गया है, जिसने लोगों को कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक से ज्यादा लगाई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 7 वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक की। इसमें सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला भी मौजूद रहे।

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और एमओएस स्वास्थ्य भारती प्रवीण पवार भी शामिल हुए। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारत की सभी पात्र आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण करने और ‘सभी के लिए टीका' मंत्र के तहत अन्य देशों की मदद करने पर बल दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक टीके की 101.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Related Post