74 दिनों बाद मिला दूसरे पायलट का क्षत-विक्षप्त शव, सागर झील में क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर ध्रुव

Neemuch Headlines October 17, 2021, 8:41 pm Technology

जम्मू। रंजीत सागर झील में क्रैश हुए सेना के हेलीकॉप्टर ध्रुव एएलएच मार्क-4 के लापता पायलट कैप्टन जयंत जोशी का शव 74 दिन के बाद आखिरकार बरामद हुआ। शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका है।

लापता कैप्टन को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी था। 3 अगस्त की सुबह सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर रणजीत सागर झील में गिर गया था। हेलीकॉप्टर के साथ पायलट और को-पायलट लापता हो गए थे। काफी प्रयास के बावजूद न तो हेलीकॉप्टर का सुराग झील में मिल रहा था और न ही लापता पायलट और को-पायलट का। काफी मशक्कत से उस जगह को चिह्नित किया गया, जहां हेलीकॉप्टर गिरा था। पठानकोट के एक नागरिक ने बताया था कि हेलीकॉप्टर गिरने के बाद झील में धमाका हुआ था।

Related Post